Mahakumbh 2025: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े ने किया अमृत स्नान, पवित्र संगम में डुबकी लगाकर की राष्ट्र कल्याण की कामना

MahaKumbh News

MahaKumbh News: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के शुभ मौके पर किन्नर अखाड़े ने मंगलवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाई और देश के कल्याण और प्रगति के लिए प्रार्थना की।महाकुंभ का पहला प्रमुख ‘स्नान’ सोमवार को ‘पौष पूर्णिमा’ के अवसर पर आयोजित किया गया था। अखाड़ों या हिंदू मठवासी के सदस्यों ने मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पहला ‘स्नान’ किया।हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए किन्नर अखाड़े के सदस्य संगम की ओर बढ़े। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अखाड़े के दूसरे महामंडलेश्वरों के साथ स्नान के लिए आगे बढ़े।

Read also-Farmers Protest: पंजाब में सियासी घमासान तेज, डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान आमरण अनशन पर बैठे

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने पारंपरिक अनुष्ठानों और मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी ताकत और समृद्ध परंपराओं को उजागर करते हुए तलवारें और दूसरे हथियार लहराए।’अमृत स्नान’ संगम में संतों और भक्तों द्वारा किया जाने वाला पवित्र स्नान है, जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर होता है। ऐसा माना जाता है कि पावन संगम पर स्नान से पापों का नाश होता है।

Read also-Sports: स्मृति मंधाना ने फिर रचा इतिहास, आयरलैंड को 304 रन से शिकस्त देकर सीरीज पर किया कब्जा

किन्नर अखाड़े की सदस्य राम्या नारायण गिरि ने कहा, “प्रयागराज जिसे कहा गया, उस पावन धरती पर आज किन्नरों का ये तांता लगा है।दूसरी बात फिर से किन्नर अखाड़े की शुरूआत भी इसी से हुई थी। सभी जानते हैं कि ये हमारे भारत वर्ष के लिए बहुत ही जरूरी विषय है और महान मेला है हमारे भारत का। कुंभ, प्रयाग जो पावन भूमि है।साल 2015 में स्थापित किन्नर अखाड़ा ट्रांसजेंडर का धार्मिक संगठन है, जो समुदाय के सदस्यों को आध्यात्मिक और सामाजिक मंच देता है। इसका मकसद धार्मिक गतिविधियों में भागीदारी को तय करना और हिंदू समुदाय के भीतर उनकी स्वीकार्यता को बढ़ाना है।किन्नर अखाड़े को साल 2019 में आधिकारिक तौर पर मान्यता मिली थी। कुंभ मेले में उनकी भागीदारी ऐतिहासिक मील का पत्थर था। जिसमें उन्होंने ‘शाही स्नान’ जुलूस की अगुवाई की थी। जिसमें साधु-संतों के साथ पवित्र स्नान किया जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *