MP Kiren Rijiju on Ambedkar: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब आंबेडकर को भारत रत्न से नहीं नवाजा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 1952 के चुनाव में साजिश कर डॉ. बी. आर. आंबेडकर को हराया।किरेन रिजिजू राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर बोल रहे थे।विपक्ष ने उनके इस भाषण का विरोध किया, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Read also-Politics: भीमराव आंबेडकर पर PM मोदी बोले- कांग्रेस ने सालों तक किया बाबा साहब का अपमान…
विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन – विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद के बाहर प्रदर्शन किया। ये विरोध बाबासाहेब डॉ. बी. आर. आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर किया गया।सांंसद प्रदर्शन के दौरान आंबेडकर की तस्वीर हाथ में लिए नारे लगा रहे थे।इस प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हिस्सा लिया।
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा था कि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से पता चलता है कि बीजेपी और आरएसएस नेताओं के मन में बी. आर. आंबेडकर के लिए नफरत है। विपक्ष ने गृह मंत्री से उनके बयान के लिए माफी की मांग भी की है।
किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य मंत्री: बाबा साहब को जीते जी और बाबा साहब परिनिर्वाण होने के बाद भी इतने साल तक कांग्रेस पार्टी ने भारत रत्न से नहीं नवाजा गया और साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को इंसल्ट करके 1952 में बाबा साहब को चुनाव में षडयंत्र के तहत बाबा साहब को हराने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।
किरेन रिजिजू ने किया ये दावा- 1952 के बाद फिर दोबारा जब बाय इलेक्शन हुआ, उस बाय इलेक्शन में भी कांग्रेस पार्टी ने विदर्भ में बाबा साहब को फिर से हराया है, कांग्रेस पार्टी ने, अगर बाबा साहब को कांग्रेस पार्टी नहीं हराते तो 1952 के बाद भी बाबा साहेब दोबारा चुन के इस सदन में पार्लियामेंट के मेंबर होते।”
