BSF Foundation Day: प्रशिक्षण शिविर में बल के 60वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत जल्द ही अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए एक व्यापक ड्रोन रोधी इकाई बनाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मानव रहित हवाई वाहनों का “खतरा” गंभीर होने वाला है।
Read Also: Madhya Pradesh Murder: जबलपुर में शख्स की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 300 किलोमीटर दूर प्रशिक्षण शिविर में बल के 60वें स्थापना दिवस समारोह में BSF के जवानों से शाह ने कहा कि “लेजर से लैस ड्रोन रोधी गन-माउंटेड” तंत्र के शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन को निष्क्रिय करने और उसका पता लगाने के मामलों में तीन फीसदी से 55 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा से 260 से ज्यादा ड्रोन गिराए गए या बरामद हुए हैं, जबकि 2023 में लगभग 110 ड्रोन गिरे या बरामद किए गए थे।
Read Also: अगर बीमारियों से पाना है छुटकारा तो दूध में मिलाकर पीए ये चीजें
मंत्री ने औपचारिक परेड की समीक्षा की, सलामी ली और वीरता पुरस्कार विजेताओं को पदक दिए।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) जिसमें लगभग 2.65 लाख कर्मियों की ताकत है, इसकी स्थापना एक दिसंबर, 1965 को हुई थी। इसका अहम काम 6,300 किलोमीटर से ज्यादा भारतीय मोर्चों की रक्षा करना है। BSF
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
