नई दिल्ली: 26 जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंट सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
ये लोग लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे। इतना ही नहीं पुलिस ने हिंसा में शामिल चार अन्य लोगों पर 50-50 हजार का ईनाम रखा है।
हिंसा में संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपए देने की घोषणा की गई है।
Also Read किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, AAP के तीनों सांसद हुए कार्यवाही से निष्काषित
आपको बता दें, प्रदर्शनकारी किसानों की गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर जाकर निशान साहिब का झंडा भी फहरा दिया था।
दरअसल, 26 जनवरी 2021 को देश की राजधानी में हुई हिंसक घटना और लाल क़िले पर सिखों के पवित्र झंडे निशान साहब फहराने के पीछे पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का नाम सामने आया।
26 जनवरी की हिंसा के ठीक अगले दिन दीप सिद्धू पर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव फैलाने के लिए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी, इसके बाद से ही दीप सिद्धू अभी तक फरार है।
वहीं, दूसरी तरफ किसान आंदोलन को और बढ़ाने के लिए हरियाणा के जींद और रोहतक में खापों और किसानों की महापंचायत आज हो रही है।
जींद की महापंचायत में जोश भरने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच चुके हैं, इसके बाद वह रोहतक भी जाएंगे।
जींद के कंडेला गांव में आज हो रही महापंचायत में उमड़ने वाली भीड़ किसान आंदोलन के लिए नई रणनीति बनाने का काम करेगी। यदि भीड़ उम्मीद से अधिक आई तो आंदोलन की रूपरेखा मंच से ही सुनाई जाएगी।
आंदोलन की रणनीति के बारे में बाद में लोगों को बताया जाएगा। आज किसान नेता टिकैत पहले कंडेला और फिर खटकड़ टोल पर चल रहे धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
