Kishtwar: जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के पद्दार इलाके में गुरुवार को बादल फटने से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि ये घटना जिले के चशोती इलाके में हुई।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से इस संबंध में बात की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चशोती क्षेत्र में बादल फटने की एक बड़ी घटना हुई है, जिससे भारी जनहानि होने की आशंका है।Kishtwar:
Read also- Israel Gaza War: गाजा में बमबारी से बिगड़े हालात, गोलीबारी में 25 लोगों की दर्दनाक मौत
प्रशासन कार्रवाई में तुरंत जुट गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।’उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव और चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।इस बीच अधिकारियों ने कहा कि बादल फटने से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है।Kishtwar:
Read also- Independence Day: असम राइफल्स ने इंफाल में तिरंगा बाइक रैली का किया आयोजन
जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री: चशोती में भीषण बादल फटा है, जिससे भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है, बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव और चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है। हम आपको बाद में जानकारी देंगे, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।”Kishtwar:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
