Kolkata murder case: सीबीआई ने RG KAR मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान संस्थान में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में कोलकाता में उनके परिसरों पर रविवार को छापेमारी की है । अधिकारियों ने ये जानकारी दी है कि केंद्रीय जांच एजेंसी आरोपित और उनके सहयोगियों के ठिकानों समेत कोलकाता में 14 जगहों पर भी छापे मार रही है।
Read Also: Microplastics: आपके ब्रेन में इसने पर्सेंट जमा हो रही प्लास्टिक, नए अध्ययन में हुआ खतरनाक खुलासा
इसके साथ ही आपको बता दें कि कोलकाता में 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में आरोपित संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या के साथ-साथ कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले भी दर्ज किए हैं।
Read Also: Janmashtami: दिल्ली के इस मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,1 लाख व्यंजनों का लगेगा भोग
बता दें कि सीबीआई टीमें सुबह ही कोलकाता में 14 स्थानों पर पहुंचीं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व अधीक्षक संजय वशिष्ठ और CBI के रेड फॉरेंसिक अधिकारी देबाशीष सोम के घरों पर भी जांच हो रही है हावड़ा में मेडिकल कॉलेज के ठेकेदार बिप्लब सिन्हा के घर भी एक टीम पहुंची है। कोलकाता में डॉक्टर मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पर सवाल उठ रहे हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को हत्या के साथ-साथ कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले भी दर्ज किए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
