Kolkata rape murder case: कोलकाता के RG KAR अस्पताल में बुधवार को आधी रात अचानक कुछ प्रदर्शनकारी घुस गए और जमकर तोड़ फोड़ की, जहां एक लेडी डॉक्टर का रेप कर फिर हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने 9 लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कल रात कोलकाता पुलिस ने घटना के ठीक बाद मामला दर्ज किया था। मामले से संबंधित कई CCTV फुटेज बरामद किए गए हैं, जो गहन जांच के अधीन हैं।
Read Also: Independence Day: भगत सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण कर सुभाष बराला ने सरकार की नीतियों का किया गुणगान
इसके साथ ही रात में हुई घटना की पूरी कहानी अस्पताल के अंदर की तस्वीरें बताती हैं । रात में हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ अज्ञात व्यक्ति अचानक अंदर घुस गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। गुस्साए प्रदर्शनकारी अस्पताल के दरवाजे, खिड़कियां, बेड और मेडिकल उपकरण सब कुछ नष्ट करते चले गए। अस्पताल के उस भाग में भी तोड़फोड़ की गई, जहां लेडी डॉक्टर पर हमला हुआ था। अस्पताल के डॉक्टरों के साथ भी अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की है।
Read Also: Independence Day: 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर CM सैनी ने ध्वजारोहण कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, क्या कहीं बड़ी बातें ?
आपको बता दें कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा है कि अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी, जिसके कारण वहां उग्र भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने पूरी कोशिश की लेकिन महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या का मामला बेकाबू हो गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

