Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग को लेकर कोर्ट का रुख किया था, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। उस समय महिला डॉक्टर के साथ तैनात रहे चार अन्य ट्रेनी डॉक्टरों, जो महिला डॉक्टर के साथ शिफ्ट में थे, उनका भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा।
Read also-Brain Stroke: सावधान! कहीं ब्रेन स्ट्रोक से ना गंवानी पड़े जान, समय रहते पहचाने लक्षण
सीबीआई जानना चाहती है कि आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उस समय प्रिंसिपल रहे डॉ संदीप घोष और पीड़ित महिला डॉक्टर के साथ तैनात रहे चार डॉक्टरों के बयान में कितनी सच्चाई है।पिछले हफ्ते कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर कोलकाता पुलिस से अपने हाथों में जांच लेने वाली सीबीआई ने पिछले कुछ दिनों में संदीप घोष से कई बार मैराथन पूछताछ की है लेकिन घोष हर बार बयान बदलते रहे हैं। अब पॉलीग्राफ टेस्ट से कोलकाता कांड की सच्चाई सामने आ सकती है।
Read also-AC: अगर आप भी AC के पानी को फेंक देते हैं, तो यह खास जानकारी आपके लिए
सीबीआई को भरोसा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट से कई अनसुलझे रहस्यों को पता चल सकता है। पूछताछ के दौरान घोष के कथित बेमेल तर्कों और जवाबों से असंतुष्ट सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत देने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
