Kota Double Murder: राजस्थान के कोटा में ‘डकैती’ के बाद घर में मृत मिलीं मां-बेटी, पुलिस जांच में जुटी

RAJASTHAN NEWS,Kota Double Murder,Kota News, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan crime news, Kota crime news, Kota latest news, Kota news in hindi,राजस्थान न्यूज़, राजस्थान के समाचार, राजस्थान क्राइम न्यूज़, राजस्थान की खबरें, राजस्थान की हिन्दी में खबरें, कोटा में हत्या, कोटा क्राइम, कोटा पुलिस, कोटा के समाचार"

Kota Double Murder : राजस्थान के कोटा में अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रोजाड़ी इलाके में 32 साल की महिला और उसकी आठ साल की बेटी अपने किराए के घर में मृत पाई गईं। उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।मृतकों की पहचान ज्योति (32) और उसकी बेटी पलक (आठ) के रूप में हुई है।ज्योति के पति भगवान वैष्णव के अनुसार घर से गहने गायब थे, अलमारियाँ खुली मिलीं और घरेलू सामान बिखरा पड़ा था, जिससे चोरी का संकेत मिलता है।Kota Double Murder Kota Double Murder Kota Double Murder

Read also- कश्मीर में चलती ट्रेन से टकराया बाज और टूट गया कांच, लोको पायलट घायल

उन्होंने बताया कि ज्योति का डेढ़ साल का बेटा अपने पालने में जीवित पाया गया। “लंबे समय तक रोने” के कारण उनकी हालत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।डीएसपी मनीष शर्मा ने शवगृह के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच जारी है।

Read also- सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन- महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2026 में खेलेंगे

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
ज्योति के पति भगवान वैष्णव ने बताया कि जब वह रात करीब आठ बजे काम से लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को खून से लथपथ पाया। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस बीच, परिवार के अन्य सदस्यों ने रसोई में ज्योति का शव देखा और उसे भी अस्पताल ले गए।Kota Double Murder

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *