(आकाश शर्मा)- Manipur voilence- मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मणिपुर सरकार को झटका लगा है। (एनडीए) के सहयोगी दल कुकी पीपुल्स एलायंस ने राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। यह बात राज्यपाल को पत्र लिखकर बताई गई। हालाकि समर्थन वापस लेने से सरकार कोई खतरा नही।
कुकी पीपुल्स एलायंस ने रविवार (6 अगस्त) को राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखकर भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। केपीए प्रमुख टोंगमांग हाओकिप ने पत्र में कहा है कि मौजूदा टकराव पर लंबा विचार करने के बाद मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के लिए समर्थन जारी रखने का अब कोई मतलब नही है। केपीए के पास दो विधायक है। जो इससे पहले अपना समर्थन दें रहे थे।
Read also-गदर 2 से दर्शकों को उतना ही खुश करने का दबाव है जितना गदर 1 से था-उत्कर्ष शर्मा
04 मई 2023 को मणिपुर में मैतई समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान भड़की हिंसा अब तक थमी नही है। आए दिन अक्सर हिंसा और गोलीबारी की घटनाएं हो रही है। हिंसा की इन घटनाओं को लेकर एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालाकि समर्थन वापस लेने से सरकार कोई खतरा नही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
