Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से सोमवार सुबह-सुबह बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां शैंशर से सैंज की तरफ आ रही एक निजी बस जंगला गांव के पास खाई में जा गिरी। उस दौरान बस में बच्चों सहित करीब कुल 45 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें से 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
बच्चों समेत 45 लोग थे सवार
दरअसल, यह हादसा आज सुबह-सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ। जब एक निजी बस सैंज घाटी के शैंशर से सैंज की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बस में स्थानीय लोगों समेत कुल 45 लोग सवार थे जिनमें कुछ बच्चे भी मौजूद थे जोकि स्कूल जा रहे थे। वहीं इस हादसे की एक तस्वीर भी सामने आई है।
Read Also – Kullu Accident: मोदी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, घायलों और मृतकों को दिए जाएंगे इतने रुपए
अब तक 11 लोगों के शव मिले
सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि, खाई में गिरी बस के परखच्चे उड़ गए है। वहीं दुर्घटना स्थल पर मौके पर कुल्लू के जिला अधिकारी और एसपी गुरदेव शर्मा भी मौजूद हैं। SP ने बताया कि, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि, राहत एवं बचाव कार्य के दौरान 12 लोगों के शव मिले हैं और राहत बचाव अभी जारी है। वहीं जिला अधिकारी के मुताबिक, जब तक राहत बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक मृतकों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

