Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के शामपुर हटवा टोला छोटका पिपरा में शुक्रवार 16 मई की शाम अचानक बारिश और आंधी के दौरान खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। Kushinagar News
Read Also: पुरी में सालाना रथ यात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ का रथ बनाने का काम जारी, 27 जून को निकेलगी भव्य रथ यात्रा
दरअसल, पुलिस के अनुसार महिला की पहचान संतोष गुप्ता की पत्नी संगीता देवी (45) के रूप में हुई है। कसया के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब संगीता देवी गांव के दक्षिण में स्थित एक खेत में काम कर रही थी।
Read Also: श्रावस्ती के इमलिया गांव में आग का तांडव, 19 घर जलकर खाक
पुलिस ने बताया कि हल्की बारिश शुरू होने के साथ बिजली और गड़गड़ाहट भी होने लगी, इसलिए वह एक आम के पेड़ के नीचे छिप गई। उन्होंने बताया कि उसी पेड़ पर बिजली गिरी और संगीता बुरी तरह झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण और उसके परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कसया थाने से स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।