Lakhpati Didi Yojana : पीएम मोदी आज 11 लाख ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण पत्र देंगे

PM Modi on Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti:
Lakhpati Didi Yojana : महाराष्ट्र के जलगांव में  पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 25 अगस्त को   11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण पत्र देंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रेसवार्ता कर इस कार्यक्रम की सूचना दी थी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उन महिलाओं को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने एक लाख रुपये या उससे ज्यादा की वार्षिक आय हासिल की है, क्योंकि उन्होंने अपने परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला है। मोदी 2500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड – सामुदायिक निवेश फंड भी जारी करेंगे जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा.Lakhpati Didi Yojana

Read also- छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सल समस्या से मुक्त होगा देश

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री 5000 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज जारी करेंगे जिससे 2,35,400 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा। देशभर में 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लगभग 30,000 जगहों के जिला मुख्यालय, सीएलएफ वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

Read also- Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में होगा मौसम में बड़ा बदलाव, अगले 3 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी

उन्होंने कहा कि ये व्यापक भागीदारी इस पहल के व्यापक प्रभाव और महत्व को उजागर करती है।‘लखपति दीदी’ वे महिलाएं हैं जो मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूहों के ढांचे के भीतर अपने उद्यमशीलता प्रयासों के माध्यम से सालाना एक लाख रुपये या उससे ज्यादा कमाने में सफल रही हैं। सरकार पहले ही एक करोड़ लखपति दीदियां बना चुकी है और लक्ष्य अगले तीन सालों में तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *