(अजय पाल)Women Reservation Bill Live Update: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है. बुधवार को लोकसभा में बिल भारी बहुमत से पारित हुआ था।लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले महिला आरक्षण बिल को गुरुवार को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई।संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। बिल के खिलाफ एक भी सदस्य ने वोट नहीं दिया। बिल का सदन में मौजूद 215 सांसदों ने समर्थन किया।
Read also-Parliament Special Session: महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में वोटिंग शुरू, पीएम मोदी सदन में मौजूद
वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा, नारी शक्ति को विशेष सम्मान सिर्फ विधेयक से नहीं मिल रहा है. इस विधेयक के प्रति सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच होना, ये हमारे देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा देगा. उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है ।