Lalu Yadav- राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा, “भाजपा हटाओ, देश बचाओ। उन्होंने ये भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन 18-19 समान विचारधारा वाली पार्टियों से बना है जो लोकतंत्र में विश्वास करती हैं। Lalu Yadav
उन्होंने कहा, “आने वाली ‘इंडिया’ की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों पर चर्चा होगी।आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इन दिनों बिहार के गोपालगंज में अपने पैतृक आवास पर हैं।
लालू यादव ने कहा, “बीजेपी हटाओ, देश बचाओ, ये एक संकल्प बन गया है। इस संकल्प में लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली 18-19 समान विचारधारा वाली पार्टियां शामिल हैं। भारत गठबंधन 30-31 अगस्त को महाराष्ट्र के मुंबई में एक बैठक करने जा रहा है। उस बैठक में हम सब चर्चा करेंगे कि आगे क्या करना है।”
Read also-जम्मू कश्मीर को आने वाले दिनों में 80,000 करोड़ रुपये का मिलेगा निवेश- मनोज सिन्हा
‘बीजेपी का जाना तय है‘
लालू ने यह भी कहा कि 9 साल से प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। किसानों की आमदनी को दोगुना करेंगे। बेरोजगारी मिटाएंगे। बीजेपी का जाना तय है। हमलोग झंडा फहराएंगे, इस सवाल पर कि इंडिया गठबंधन का कौन नेतृत्व करेगा इस पर लालू ने कहा कि इसको लेकर कोई विवाद नहीं होने वाला है, आपस में हमलोग तय कर लेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
