Rahul Gandhi visits US: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुए।नीली टी-शर्ट और काली ट्राउजर पहने राहुल गांधी देर रात साढ़े बारह बजे रवाना हुए।राहुल गांधी आठ से 10 सितम्बर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।
वाशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा – इस दौरान वे वाशिंगटन डीसी और डलास में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इनमेंं टेक्सास विश्वविद्यालय का कार्यक्रम भी शामिल है।वे आठ सितंबर को अमेरिका के डलास शहर में होंगे और नौ और 10 सितंबर को वाशिंगटन में रहेंगे।नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा।
Read Also: राहुल गांधी कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, 370 दोबारा लागू करना चाहते हैं- Jitan Ram Manjhi
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली विदेश यात्रा – आपको बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की ये पहली विदेश यात्रा है। नेता प्रतिपक्ष अमेरिका की यात्रा ऐसे समय में कर रहे है जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। विदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी और डलास में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसमें टेक्सास विश्वविद्यालय का कार्यक्रम भी शामिल है.
Read Also: ‘जल संचय जन भागीदारी’ पहल की शुरुआत करेंगे PM मोदी, वाटर मैनेजमेंट विजन को मिलेगा बढ़ावा
सैम पित्रोदा ने दी जानकारी – राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस की इकाई इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने जानकारी साझा की। राहुल गाधी की यात्रा को ऐतहासिक बनान के लिअ हर शहर में हमारे पास एक प्रवासी कार्यक्रम होगा और एक बैठक व्यवसायिक नेताओं के साथ रखी जाएगी. इसके अलावा भारतीय प्रवासी कांग्रेस द्वारा एक डिनर आयोजित किया जाएगा