Leopard Attack : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को हड़कंप मच गया। मलखानपुर धनैचा के ग्रामीण खेतों के पास तेंदुआ देखकर सक्ते में आ गए। वन और पुलिस अधिकारियों ने तेंदुएं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।अधिकारियों ने आस-पास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है।गांव में तेंदुएं को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को तैनात किया गया। जाल, ट्रैंक्विलाइजर और जेसीबी मशीन के साथ वन अधिकारी तेंदुएं की तलाश में जुटे हैं ।Leopard Attack
Read also-एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जारी है खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, मुक्केबाज में जीते 9 पदक
एल.के. दुबे, वन विभाग रेंजर: कल सुबह सूचना तेंदुए की मिली थी। हमारी सार एजेंसी की टीम सक्रिए हो गई थी और यहां पर जो भी रेस्क्यू का काम सारा किया गया था। सारी जगह अलर्ट जारी कर दिया है कि निवेदन किया गया है कि सीमावर्ती गांव है अपने छोटे बच्चों को बाहर न निकाले। चार-पांच लोग बच्चों के साथ निकले, डंडे साथ में रखें।“Leopard Attack
Read also-टेलीवीजन अभिनेत्री हिना खान ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोली- लोग मुझे कास्ट करने से…
अनिरुद्ध कुमार सिंह, ग्रामीण: सुबह सबसे पहले नौ बजे मैं अपने खेत के पास गया वहीं देखा। उसके बाद अपने मित्रों को बुलाया वो लोग भी आए और जब पुष्टि हो गई इसकी तो प्रशासन को सूचना दी गई और प्रशासन भी आकर के अपनी पूर्णरूप से कार्रवाई करते हुए मुस्तैद अभी तक है। गांव के लोग भी एक्टिव थे और प्रशासन भी एक्टिव था और ऐसी कोई वो नहीं है और संभवत: आज पकड़ा भी जाएगा, जिस तरह की यहां पर तैयारियां हुई हैं यहां पर।“Leopard Attack
दिनेश कुमार शुक्ला, ग्रामीण:“कल देखा गया था लगभग चार बजे। यहां खेत में देखा गया था वो निकल कर पेड़ पर चढ़ा था, पेड़ से भी नीचे उतरा। पुलिस वाले भी थे वन विभाग वाले भी आए। अभी इसी खेत में घुसा था, वहां से निकलने की भी पृष्टि नहीं हो पाई है।”Leopard Attack