लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट की बत्ती हुई गुल, बिजली आपूर्ति बाधित होने से उड़ानें बाधित

London’s Heathrow Airport:

London’s Heathrow Airport: ब्रिटेन का हीथ्रो हवाई अड्डा लंदन के एक विद्युत उपकेंद्र में आग लगने से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण शुक्रवार को बंद रहेगा। हवाई अड्डा बंद रहने के कारण लाखों यात्रियों को असुविधा होने की आशंका है।विद्युत उपकेंद्र में आग लगने के कारण हजारों मकानों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।पश्चिमी लंदन में एक विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के बाद लगभग 150 लोगों को वहां से निकाला गया।

Read Also- Kisan Andolan: अंबाला में किसानों का विरोध तेज, पंजाब सरकार का जलाया पुतला

पूरे दिन के लिए बंद रहा हवाई अड्डा- हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाये रखने के लिए हमारे पास हीथ्रो को शुक्रवार को पूरे दिन के लिए बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’’उसने कहा, ‘‘हमें अगले दिनों के दौरान बड़े व्यवधान की आशंका है, ऐसे में यात्रियों को तब तक किसी भी परिस्थिति में हवाई अड्डे पर नहीं आना चाहिए जब तक वह फिर से नहीं खुल जाता।’’

आग से संकट गहराया – हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा देने वाले दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। इस साल जनवरी में यह सबसे व्यस्त रहा और 63 लाख से अधिक यात्री यहां आए।ये संख्या पिछले साल की इसी अवधि से आए यात्रियों की संख्या से पांच प्रतिशत अधिक है।जनवरी लगातार 11वां महीना रहा जब औसतन प्रतिदिन 2,00,000 से अधिक यात्री यहां आए।

Read Also- अफसरों की चमड़ी 10 साल में मोटी हो गई, दिल्ली के अफसरों को प्रवेश वर्मा की वॉर्निंग

स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हुए-  सहायक आयुक्त पैट गॉलबोर्न ने कहा, ‘‘आग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे बड़ी संख्या में मकान और स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। हम व्यवधान को सीमित करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में उपकेंद्र से आग की ऊंची लपटें और धुएं के बड़े गुबार निकलते दिखाई दे रहे हैं।‘स्कॉटिश और सदर्न इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क’ ने ‘एक्स’ के जरिए बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से 16,300 से अधिक मकान प्रभावित हुए हैं। आपातकालीन सेवाओं को आग लगने की सूचना गुरुवार रात 11 बजकर 23 मिनट पर मिली। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

रेस्क्यू आपरेशन जारी- गॉलबोर्न ने लोगों से सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने और प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की अपील की क्योंकि आग बुझाने के प्रयास अभी जारी हैं।रात के समय उड़ान प्रतिबंधों के कारण हीथ्रो से आमतौर पर सुबह छह बजे विमानों का संचालन शुरू होता है। हवाई अड्डे के फिलहाल शुक्रवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक इसके बंद रहने की सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *