Lip Filler Side Effect: टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने फैशन और ब्यूटी को लेकर आए दिन चर्चाओं में रहती हैं और साथ ही अपने बोल्ड स्टाइल और अपने बेबाक बयानों से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उर्फी एक बार फिर खबरों में आई.लेकिन इस बार बयानों से नही बल्कि सुंदरता से जुड़ी एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया, लिप फिलर.
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि, उन्होंने अपने लिप फिलर्स हटवाए और फिलर्स हटवाने के बाद उर्फी का चेहरा सूज गया. आपको बता दे कि सूजने के कारण उर्फी को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लिप फिलर होता क्या है, इसे क्यों लगवाया जाता है और इसे हटवाने से क्या खतरे हो सकते हैं. Lip Filler Side Effect
Read also- उत्तराखंड पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क से लड़कियों को बचाया
उर्फी ने बताया कि, उन्होंने एक समय पर लिप फिलर बहुत अधिक मात्रा में लगवा लिए थे, जिससे उनका लुक बिगड़ने लगा. जब उन्होंने इसे हटवाया तो उनके होठों और चेहरे में काफी सूजन और दर्द हुआ. उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके होंठ काफी सूजे हुए थे. Lip Filler Side Effect
आइये जातने है क्या होता है लिप फिलर?-लिप फिलर एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है, जिसमें हयालुरोनिक एसिड जैसे पदार्थ को होठों में इंजेक्ट किया जाता है, ताकि होंठ मोटे, भरे हुए और आकर्षक दिखें. यह प्रक्रिया आमतौर पर कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है और इसके नतीजे तुरंत दिखने लगते हैं.
Read also- Ashok Gajapathi Raju: अशोक गजपति राजू ने गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेकर संभाला पदभार‘
लोग क्यों कराते हैं लिप फिलर?- वो अपने होठों को अधिक आकर्षक और भरा हुआ दिखाना चाहते हैं और बढ़ती उम्र के कारण होठों वैसे नहीं दिखते, जैसे पहने दिखते थे. इसलिए इसे दोबारा लाने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जाती है कुछ लोग सेल्फी या कैमरे में बेहतर दिखने के लिए लिप फिलर को एक आसान समाधान मानते हैं. Lip Filler Side Effect
लिप फिलर हटवाना क्यों पड़ता है? –कई बार लोग लिप फिलर से संतुष्ट नहीं होते या समय के साथ इसके साइड इफेक्ट्स सामने आने लगते हैं और होंठों में असमानता और साथ ही बहुत अधिक सूजन या कठोर हो जाते है और साथ हीप्राकृतिक लुक भी खत्म होने लगता हैं.Lip Filler Side Effect