(अवैस उस्मानी)Delhi Liquor Policy:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सिंह सिंह की ईडी हिरासत राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने बढ़ा दिया। कोर्ट ने संजय सिंह की तीन दिन की ईडी हिरासत बढ़ा दिया।ईडी ने संजय सिंह की 5 दिन की ईडी खत्म होने के बाद कोर्ट में स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में सुनवाई हुई।ED ने कहा कि संजय सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं,सजंय सिंह अपने पुराने फोन के बारे में जानकारी नहीं दे रहर हैं। संजय सिंह ने जज के सामने अपने एनकाउंटर होने की आशंका जताई।
Read also-दांतों को लंबे समय तक मजबूत और सुरक्षित रखना है तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार संजय सिंह ने राउज़ एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई के दौरान खुदके एनकाउंटर की आशंका जताई। आप सांसद संजय सिंह ने कोर्ट में अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि जब इन्होंने रिमांड लिया तो रात में साढ़े 10 बजे मुझे कहा गया कि आपको बाहर जाना है।मैंने पूछा तो इन्होंने बताया कि तुगलक रोड थाने लेकर जा रहे हैं। मैंने पूछा कि जज साहब को बताया ? तो इन्होंने कहा कि ऊपर से फोन आया है। मैंने मना किया तो कहा लिखकर दो।संजय सिंह ने कहा कि अगर 3 अक्टूबर को ही ED की तैयारियां थी तो पेस्टिसाइड पहले क्यों नहीं किया गया ? पहले दिन रात साढ़े 10 बजे और दूसरे दिन साढ़े 9 बजे बाहर ले जाने की बात कही। ED अधिकारी कोर्ट को बताएं कि किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी? संजय सिंह ने कहा कि यह आपके सामने कहते हैं कि ED दफ्तर में ही रखने को तैयार हैं लेकिन वहां जाकर बाहर थाने ले जाने की बात कही। संजय सिंह ने कहा कि अगर बाहर ले जाकर मेरा एनकाउंटर कर दिया तो किसको जवाब देंगे। तो अधिकरियों ने कहा उसका जवाब हम दे देंगे। कोर्ट ने टिप्पणी किया बिना कोर्ट को बातए कहीं नहीं लें जाना चहिए। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान सजंय सिंह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का पैमाना चेक करना चाहता हूं जितने बेईमान देश का लाखो करोड़ो लूटने वाले सब मोदी के साथ है, जो ईमानदार है उनके खिलाफ कार्यवाही हो थी है।
Read Also-सिक्किम के लोगों का दर्द हम पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के सामने व्यक्त करना चाहते हैं-गौरव गोगोई
राउज़ एवेन्यु कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान जज ने ED से पूछा कि क्या मामले में कोई नई रेड किया है? ED ने कोर्ट को बताया कि चंडीगढ़ में रेड की गई थी, ED ने एक बिज़नेस मैने का बयान दर्ज किया अभी उसको अदालत में डिस्क्लोज नहीं कर सकते है। ED ने कोर्ट को बताया कि शराब व्यपारियों के लाइसेंस को क्लियर करने के लिए घूस मांगी गई थी। ED ने कहा कि सर्वेश मिश्रा भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। ED ने कहा कि सर्वेश मिश्रा को कल के लिए नया समन जारी किया है। ED ने कहा कि मामले में कुछ नए साक्ष्य मिले हैं उसके आधार पर नई छापेमारी की गई है। कोर्ट ने ED से पूछा कि अपने सजंय सिंह से कंफ्रंट क्यों नहीं कराया ? संजय सिंह के वकील ने कोर्ट में कहा संजय सिंह से ED ने पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी को 10 हज़ार क्यों भेजा और मां ने एक लाख क्यों किया इस इस तरह के सवाल पूछे गए। संजय सिंह के वकील ने कहासर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से कोई कंफ्रंट नहीं कराया गया। संजय सिंह के वकील ने कहा क्या यह मेरी जॉब है कि उनको जांच में सहयोग करूँ।
संजय सिंह के वकील ने कहा अगर मुझे सबूतों को मिटाना ही होगा तो मेरे पास 2021 से अब तक का समय था। सजंय सिंह के वकील ने कहा कि ED की रिमांड अर्ज़ी में कुछ भी नया नहीं है, बस पुरानी रिमांड कॉपी का कट कॉपी पेस्ट है संजय सिंह के वकील ने कहा कि सजंय सिंह ने कभी कोई सबूत नहीं मिटाया उन्होंने कभी किसी फोन को नष्ट नहीं किया जबकि उनको पता था कि ED उनके पास आने वाली है। सजंय सिंह के वकील ने कहा कि उनका पुरा घर CCTV से कवर है, CCTV में कोई बैग लेकर आता हुआ नही दिखा। संजय सिंह के वकील ने कहा CRD में दो कॉल अमित अरोड़ा को करने का रिकॉर्ड है अगर ED के पास रिकॉर्ड है तो वह अब क्या पूछताछ करना चाहती है। संजय सिंह के वकील ने कहा अपने पूरे वकालत के कैरियर में कभी ऐसी रिमांड अर्ज़ी नहीं देखी। संजय सिंह के वकील ने कहा किसी भी गवाह से आमना सामना नहीं कराया गया, बैंक के परिवारिक ट्रांसजेक्शन को लेकरसवाल पूछे गए, क्या इसके लिए ED को 5 दिन की हिरासत मिली थी। संजय सिंह के वकील ने कहा कि डेढ़ साल में बड़ा अमाउंट पकड़ नहीं पाए अब पांच दिन की हिरासत में पकड़ लेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

