लोकसभा में SIR और अन्य मुद्दों पर आज भी बना रहा गतिरोध

Lok Sabha

Lok Sabha: लोकसभा में SIR और अन्य मुद्दों पर आज भी गतिरोध बना रहा इसके चलते सदन की कार्रवाही बाधित रही। वही राज्यसभा में दिवंगत सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते की आज से शुरुआत हो गई है।लोकसभा की कार्रवाही शुरू होते ही विपक्ष ने SIR के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया वहीं कांग्रेस की तमिलनाडु से सांसद आर. सुधा के साथ चैन स्नेचिंग की घटना की गूंज भी सुनाई दी।Lok Sabha

Read also- Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में वाहन गिरने से पांच कांवड़ियों की मौत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्ष के सांसदों को कड़ी नसीहत दी।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से सदन में व्यवधान उत्पन्न न करने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया और राष्ट्र के कल्याण में योगदान देने वाले मुद्दों को उठाने के महत्व पर जोर दिया।सदन की कार्यवाही हंगामा के चलते 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर एक बार फिर सदन में हंगामा शुरू हो।केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पर चर्चा करने की बजाय विपक्ष समय बर्बाद कर रहा है।कांग्रेस पार्टी को ही पहले बिल पर बोलना है, लेकिन आप लोग टाइम बर्बाद कर रहे हैं।  Lok Sabha

Read also-Kartavya Bhavan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे

इस दौरान लोकसभा में सदन का संचालन कर रहे सांसद जगदंबिका पाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जबसे संसद चल रही है, एक भी बिल पारित नहीं हुआ है,देश की जनता विपक्ष के सांसदों को देख रही है।वही सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सदन ना चलने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया।केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने चीन के जमीन हथियाने के राहुल गांधी के बयान पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी को लेकर भी नेता विपक्ष पर हमला बोला।Lok Sabha

वही सदन के बाहर SIR पर बने गतिरोध को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है।प्रियंका गांधी ने कहा कि  सरकार को चर्चा के लिए सहमत होना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए । इस बीच लोकसभा फ्लोर लीडर्स की लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के साथ बैठक के दौरान सहमति नहीं बनी है। सूत्रों के मुताबिक, अब सरकार की कोशिश यही रहेगी कि अगर विपक्ष हंगामा कर भी रहा है तो कामकाज बाधित न हो और विधायी  कामकाज को पूरा किया जाए।Lok Sabha

संभावना है कि अब सरकार हंगामे के बीच ही महत्त्वपूर्ण  बिल पारित करा सकती है।वहीं राज्यसभा में मौजूदा सांसद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। सदन का संचालन कर रहे उपसभापति हरिवंश ने शोक संदेश पढ़ाइसके बाद सदन में मौन रखने के बाद सांसदों ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी इसके बाद सदन की कार्रवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।Lok Sabha

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *