Loksabha Election : मीसा भारती ने PM पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं ‘क्या किया 10 सालों में?’

RJD leader Misa Bharti

RJD leader Misa Bharti: आरजेडी नेता मीसा भारती ने बुधवार को कहा कि अगर पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में काम किया होता, तो उन्हें इतनी रैलियां करने की जरूरत नहीं पड़ती।मीसा ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अगर 10 वर्षों तक अगर काम किया होता तो इतनी सभाये नही करनी पड़ती और आप लोग देखिए कि इस देश के पहले ये प्रधानमंत्री होंगे, इतनी सभाएं सब कर रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं। मुझे अब ये डर लग रहा है कि भाजपा के नेता कहीं इनको बीएलओ ना बनादे, (Do not make BLO) घर-घर जाकर पर्चे ना बंटवाना ना शुरू कर दें।”

Read also- Uttarakhand: चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने से हरिद्वार में बड़ी संख्या में फंसे तीर्थयात्री

आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा (RJD leader Misa Bharti said) प्रधानमंत्री ने अगर 10 वर्षों तक अगर काम किया होता तो इतनी सभाये नही करनी पड़ती और आप लोग देखिए कि इस देश के पहले ये प्रधानमंत्री होंगे, इतनी सभाएं सब कर रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं। मुझे अब ये डर लग रहा है कि भाजपा के नेता कहीं इनको बीएलओ ना बनादे, घर-घर जाकर पर्चे ना बंटवाना ना शुरू कर दें।”

Read also- Weather Update: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश के आसार, जानें कैसा है देश के मौसम का मिजाज

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *