(अजय पाल)Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है।सपा से अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब नई पार्टी का गठन कर लिया है।उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा गया है।इन सबके बीच स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने का दौर शुरू हो गया है।समाजवादी पार्टी एक्शन में आ गई है।
राष्ट्रीय महासचिव के पद से दिया इस्तीफा –अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है।ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य व अखिलेश यादव अब पूरी तरह से अलग हो गए है।सोमवार 19 फरवरी को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने पार्टी का झंडा लॉन्च कर दिया। फोटो में देखा जा सकता है कि ये झंडा नीले,लाल, व हरे रंग से मिलकर बनाया गया है।
भव्य रैली को संबोधित करेंगे –स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नई पार्टी का सार्वजनिक ऐलान कर सकते है। इस दौरान वे एक रैली को भी संबोधित करेगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य राहुल गांधी की भारत जोडों नयाय य़ात्रा में शामिल हो सकते है।
Read also-चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सुप्रीम सुनवाई , पेशी के लिए पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

