देशभर में SDM ज्योति मौर्य का मामला सामने आने के बाद कई और मामले भी सामने निकल कर आ रहे हैं। देश में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की कहानी अभी शांत नहीं हुई कि पुलिस विभाग में भी प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है।
आपको बता दें, लखनऊ के रेडियो विभाग में तैनात एक दारोगा अशनि कुमार चंदौली के महिला थाने में कार्यरत दीवान कविता श्रीवास्तव के प्रेम जाल में फंस गया है। दारोगा की पत्नी रत्नेश वर्मा ने जब महिला दीवान से शिकायत की तो महिला दीवान गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगी, जिसके बाद दारोगा की पत्नी ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले के बारे में बताया गया कि महेंद्र नगर ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाली महिला के पति दारोगा है और वह लखनऊ में तैनात है। महिला का आरोप है कि चंदौली की महिला थाने में तैनात एक तलाकशुदा दीवान कविता श्रीवास्तव ने दारोगा अशनि कुमार को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है। इससे उसके परिवार में कलह शुरू हो गई। दारोगा अपने परिवार की बजाय सिपाही के घरवालों का ध्यान रखता है। इस कारण वह और उसके बच्चे मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। दारोगा की पत्नी का यह भी आरोप है कि कुछ दिन पहले उन्होंने महिला दीवान को फोन किया और पूछा कि उनके पति के पास अनावश्यक काल क्यों करती हो, तब उसने गाली गलौज करते हुए धमकी दी। इससे परेशान दारोगा की पत्नी ने पिछले दिनों धूमनगंज थाने पहुंचकर महिला दिवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला दीवान कविता श्रीवास्तव वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली है वहीं दरोगा प्रयागराज धूमनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात लगभग 12 साल पहले प्रयागराज में हुई थी, तब से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। दारोगा अशनि कुमार वर्तमान में लखनऊ तैनात है, वहीं महिला दीवान कविता श्रीवास्तव चंदौली जनपद में तैनात है। महिला दीवान लखनऊ दारोगा अशनि कुमार से मिलने भी जाती है, जिसका सीसीटीवी फुटेज दरोगा की पत्नी रत्नेश वर्मा ने अपर पुलिस उपायुक्त अपराध ममता रानी को दिखाया। दारोगा की पत्नी आज वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के पास गुहार लगाने पहुंची। अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से दारोगा की पत्नी रत्नेश वर्मा का प्रार्थना पत्र आया है। हमने दोनों पक्षों को बुलवाया है और जांच कराकर लीगल कार्रवाई की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
