अमन पांडेय : आपने तो बहुत से चोरो के बारे में सुना होगा लेकिन कभी ऐसे चोरो के बारे में नहीं सुना होगा, जो चोरी करने के लिए भी लग्जरी कार स्तेमाल किए हो, और बड़े ही शाही अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिए हो, तो आज हम आपको ऐसे ही चोरो के बारे में बताने जा रहें हैं। तो आईए जानते इन खास अंदाज में चोरी करने वाले चोरो के बारे में।
ये पूरा मामला गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर क्षेत्र की है। जहां पर ये दोनों चोर सरकारी गमलों पर हाथ साफ करने के लिए लग्जरी कार में सवार होकर आए थे।उन्होंने गाड़ी को गमलों के पास रोका और कार में गमले रखकर फरार हो गए। हालांकि, चोरी की वारदात को अंजाम देते लग्जरी चोरों को पता ही नहीं चला कि कब किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक काले रंग की लग्जरी कार सड़क की सजावट के लिए रखे गए फूलों के पास रुकती है। गाड़ी के रुकते ही उसमें से दो लोग नीचे उतरते हैं और एक-एक करके गमलों को कार की डिग्गी में रखना शुरू कर देते हैं।करीब एक मिनट तक एक के बाद एक गमलों को कार में रखने के बाद दोनों डिग्गी बंद करते हैं और कार स्टार्ट कर वहां से फरार हो जाते हैं।
Read also:-हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाए जाने की योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे यह फ्लॉवर पॉट G-20 मीट को लेकर शहर भर में किए जा रहे सौन्दर्यीकरण के तहत रखे गए थे। इसी क्रम में दिल्ली–गुरुग्राम बॉर्डर पर विदेशियों के स्वागत के लिए गमलों को रखा गया था. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद डीएलएफ फेज 3 के एसएचओ का कहना है कि वीडियो के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।गाड़ी के नंबरों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
