Madhya Pradesh: इंदौर में ट्रांसजेंडर समुदाय के करीब 25 सदस्यों ने बुधवार 15 अक्टूबर की रात एक साथ फिनाइल पीने का दावा किया जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read Also: Asia: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत मंडप में एशिया की सबसे बड़ी रेलवे प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बसंत कुमार निंगवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, हमारे अस्पताल में ट्रांसजेंडर समुदाय के करीब 25 सदस्यों को भर्ती किया गया है। उन्होंने एक साथ फिनाइल पीने का दावा किया है, लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि इनमें से किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है।
Read Also: BJP: एनडीए में सीट शेयरिंग फार्मूला से नाराज हुए उपेंद्र कुशवाहा, गृहमंत्री अमित शाह से की दिल्ली में मुलाकात
इस बीच, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने किस वजह से कौन-सा पदार्थ पिया है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटनाक्रम का संबंध ट्रांसजेंडर समुदाय के दो स्थानीय गुटों के आपसी विवाद से हो सकता है। Madhya Pradesh