Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले स्थित एक सरकारी अस्पताल में रविवार को खुले ‘सेप्टिक टैंक’ में गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी अक्टूबर ने यह जानकारी दी। Madhya Pradesh:
Read Also: चुनाव आयोग आज कर सकता है देशभर में SIR का ऐलान, पहले चरण में 10 से 15 राज्य होंगे शामिल
पुलिस ने बताया कि यह अस्पताल गोहलपुर थानाक्षेत्र के मनमोहन नगर में स्थित है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि विनायक विश्वकर्मा (12) और उसका छोटा भाई कान्हा विश्वकर्मा (10) क्रिकेट खेल रहे थे कि तभी गेंद अस्पताल परिसर के अंदर चली गई। विनायक गेंद लाने के लिए दीवार पार कर परिसर में घुसा, लेकिन वापस नहीं लौटा। Madhya Pradesh:
Read Also: बिहार विधानसभा चुनाव: NDA के खिलाफ महागठबंधन की चुनावी जंग में कांग्रेस के ये 40 स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार
उन्होंने बताया कि कान्हा भी उसके पीछे चला गया लेकिन वह भी वापस नहीं आया। शर्मा ने बताया, बाद में परिवार के सदस्यों ने जब तलाश शुरू की तो उन्हें एक खुले ‘सेप्टिक टैंक’ के पास चप्पल मिली और पुलिस को इसकी जानकारी दी। टैंक को खाली कराने के बाद दमकल विभाग और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने शवों को बरामद किया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
