अंदर से बंद घर में पति-पत्नी का मिला सड़ा-गला शव, आत्महत्या का संदेह

Madhya Pradesh: Decomposed bodies of husband and wife found in locked house, suicide suspected

Madhya Pradesh: इंदौर में अंदर से बंद घर में गुरुवार 18 दिसंबर को दंपति का करीब 15 दिन पुराना शव मिलने के बाद पुलिस ने उनकी आत्महत्या का संदेह जताया और जांच शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में अंदर से बंद घर में कन्हैयालाल बरनवाल (46) और उनकी पत्नी स्मृति बरनवाल (42) के सड़े-गले शव मिले।

उन्होंने बताया कि घर अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की थी। घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो कन्हैयालाल का शव बेडरूम में मिला जबकि उनकी पत्नी की लाश बाथरूम में पाई गई। मौके पर संघर्ष के निशान नहीं मिले। सिंह ने बताया कि दोनों शव करीब 15 दिन पुराने लग रहे हैं और पहली नजर में संदेह है कि दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या की है। Madhya Pradesh

Read Also: आज PM मोदी ‘आयुष मार्क’ का करेंगे अनावरण, डब्ल्यूएचओ ग्लोबल समिट को करेंगे संबोधित

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले दंपति स्थानीय पड़ोसियों से मेल-जोल नहीं रखते थे। सिंह ने बताया कि कन्हैयालाल को कुछ साल पहले लकवे का दौरा पड़ा था और तब से वे घर में ही रहते थे। उन्होंने बताया कि दंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनकी मौत के हर पहलू की जांच की जा रही है। Madhya Pradesh

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *