भोपाल में मिली लावारिस कार, 52 किलो सोने के साथ 10 करोड़ नकद बरामद

Madhya Pradesh: Abandoned car found in Bhopal, Rs 10 crore cash along with 52 kg gold recovered, Bhopal IT Raid, MP IT Raid, MP News, Gold Smuggler, Bhopal News, Mendori Forest, IT Raid, Gold Smuggler, Lokayukta Police, RTO Ex-Constable's House, Bhopal Income Tax Raid, Income Tax Department, Income Tax Department raid in Bhopal, #bhopal, #bhopalnews, #ITRaid, #mpitraid, #MPNews, #smugglers, #incometax, #RTOoffice, #CrimeNews, #madhyapradesh, #mppolice

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग और पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और आयकर विभाग को लावारिस कार से 52 किलो सोना और भारी मात्रा में कैश मिला। कार रातीबड़ इलाके के मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में मिली है। पुलिस और इनकम टैक्स ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में पैसे और सोना कौन छोड़ गया। सोने की कीमत करीब करोड़ों में बताई जा रही है जबकि 10 करोड़ रुपये कैश भी जब्त किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Read Also: तिरुनेलवेली में कोर्ट परिसर के पास हत्या के आरोपी की चाकू मारकर हत्या

भोपाल जोन-1 के डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताय कि कल थाना रातीबड़ में एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई थी कि एक इनोवा लावारिस हालात में काफी देर से खड़ी है। उसमें कुछ सात, आठ बैग दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई और उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर गाड़ी का कांच तोड़कर सारे बैग्स निकाले गए। बाद में कार्रवाई के दौरान बैग्स में से 52 किलो सोना जिसमें गोल्ड की ब्रिग्स थी लगभग 50 और लगभग 9.86 कैश बरामद हुआ था। इसमे उनके द्वारा अग्रिम कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि एमपी जीरो सेवन नंबर की गाड़ी है, ये चंदन सिंह गौड़ की है जो मूलत: ग्वालियर का निवासी है और अभी वर्तमान में पिछले चार वर्षों से भोपाल में रह रहा है। इसमें विषय में अग्रिम जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है। सब चीजों के स्त्रोतों का वो पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *