Madhya Pradesh accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार को एक कंटेनर ट्रक के वाहन से टकरा जाने से उसमें सवार मुरैना के बम निरोधक दस्ते के चार कांस्टेबल की मौत हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब चार बजे सागर जिले में बांदरी और मालथोन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुआ।Madhya Pradesh accident
Read also- नौकरी का झांसा देकर ठगी, नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश
बांदरी के थाना प्रभारी निरीक्षक सुमेर जगत ने बताया कि बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने वाले दस्ते के जवानों को ले जा रही गाड़ी राजमार्ग पर गलत दिशा में खड़े एक ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।Madhya Pradesh accident
अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान कांस्टेबल प्रद्युम्न दीक्षित, कांस्टेबल अमन कौरव, ड्राइवर परमलाल तोमर (सभी मुरैना के रहने वाले) और ‘डॉग मास्टर’ विनोद शर्मा के रूप में हुई है।घटना में एक और कांस्टेबल राजीव चौहान को गंभीर चोटें आईं। अधिकारी ने कहा कि उन्हें तुरंत भोपाल के बंसल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई।Madhya Pradesh accident
Read also-ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध, बच्चों अकाउंट ब्लॉक करने के आदेश
उन्होंने कहा कि श्वान दस्ते का एक कुत्ता सुरक्षित है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे और राहत अभियान शुरू किया।अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, प्रतीत होता है कि पुलिस गाड़ी के ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।Madhya Pradesh accident
