लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ उतरीं प्रियंका गांधी, 14 के खिलाफ FIR

लखनऊ: यूपी के लखीमपुर में किसानों और मंत्री के बेटे के बीच टकराव के बाद हुई हिंसक घटना में आठ लोगों की मौत से बवाल जारी है।

इस घटना के बाद लखनऊ से निकलकर मौके पर जाने के लिए प्रियंका गांधी को पुलिस-प्रशासन ने जाने से रोक दिया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के अन्य नेताओं को सीतापुर में रात भर चले ड्रामे के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने लखनऊ से लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका को कई जगहों पर रोकने की कोशिश की। पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ युपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को हिरासत में लिया गया। उन्हें सीतापुर स्थित पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया है।

प्रियंका ने मीडिया से कहा कि मैं पीड़ितों के परिवारों से मिलने जा रही थी। मैं मृतक परिवारों को शांत करने जा रही हूं। मैं पीड़ितों का दर्द साझा करने जा रही हूं।

Also Read धान की खरीद को लेकर कटने लगे मंडियों में गेटपास

जो हुआ उससे पता चलता है कि सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है। उन्हें खत्म करने के लिए राजनीति की जा रही है।

इसी तरह दलित नेता चंद्रशेखर आजाद रावण को भी सीतापुर में हिरासत में लिया गया। जबकि बहुजन समाज पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को लखनऊ में उनके आवास पर हिरासत में रखा गया।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को अकेले लखीमपुर के तिकोनिया जाने अनुमति दी गई है और वे प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं।

लखीमपुर जाने घोषणा वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

लखीमपुर जाने वाले विपक्षी नेताओं के सभी आवासों पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के लखीमपुर खीरी जाने पर रोक लगा दी है।

वहीं, इस घटना के सिलसिले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष समेत 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Also Read मुंबई से गोवा जाने वाले Cruise Ship पर NBC की रेड

यूपी पुलिस ने धारा 302, 120बी और अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया है। हालात बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

जिले में इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया है। स्कूलों में आज अवकाश की घोषणा की गई है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

उधर, लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी महासचिव सतीश मिश्र के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

किसान नेता राकेश टिकैत हालांकि भोर करीब साढे तीन बजे लखीमपुर पहुंचे और हालात का जायजा लेने के साथ सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और अन्य आला अधिकारियों के साथ हुयी बैठक में टिकैत ने पांच मांगे रखी जिसमें मृतक किसान के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, घटना की न्यायिक जांच, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा और दोषियों को सख्त सजा शामिल है।

अधिकारियों ने किसान नेता की मांगों पर विचार कर इस पर जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बैठक के दूसरे दौर की बातचीत दोपहर 12 बजे होने की संभावना है।

इस बीच केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र के खिलाफ तिकुनिया थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना में अभी तक किसी भी पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुयी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *