उच्च सुरक्षा वाली भोपाल सेंट्रल जेल में मिला चीन निर्मित ड्रोन, जांच जारी

Madhya Pradesh: China made drone found in high security Bhopal Central Jail, investigation continues, bhopal central jail, bhopal central jail drone camera, bhopal news, bhopal police, mp news, Bhopal central jail, Drone camera caught in Bhopal Central Jail, MP News, MP News in Hindi, Bhopal News, Bhopal Central Jail, in Bhopal Central Jail Drone camera caught, China's drone camera, camera said to be from China,

Madhya Pradesh: उच्च सुरक्षा वाली भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर चीन निर्मित ड्रोन मिला है, जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने गुरुवार 9 जनवरी को ये जानकारी दी। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल के अंदर बी-ब्लॉक बिल्डिंग के पास एक गार्ड ने बुधवार को दोपहर में 3.30 से 4 बजे के बीच काले रंग का ड्रोन देखा। करीब 30 से 40 ग्राम वजन का यह ड्रोन चार्ज अवस्था में था।

Read Also: रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी वाले बयान पर भड़के ओम प्रकाश धनखड़, बोले-पार्टी उनके बयान के साथ नहीं खड़ी है

अधिकारियो ने बताया कि किसी ने भी ड्रोन को जेल परिसर में उतरते नहीं देखा। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह मानव रहित हवाई उपकरण बच्चों का हो सकता है, जो जेल के पास इसके साथ खेल रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को गांधी नगर पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने चीन निर्मित ड्रोन की बरामदगी की जांच शुरू कर दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *