रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी वाले बयान पर भड़के ओम प्रकाश धनखड़, बोले-पार्टी उनके बयान के साथ नहीं खड़ी है

#RameshBidhuri, #PriyankaGandhi, #ControversialStatement, #OmPrakashDhanKhad, #PoliticalOutburst, #PartyPolitics, #OpposingViews, #PoliticalRivalry, #StatementBacklash
Om Prakash Dhankar: भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार संगठन का विस्तार किया जा रहा है l झज्जर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति की है l भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के झज्जर निवास स्थान पर दादरी तोए मंडल,कुलाना मंडल और सुबाना मंडल के बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति पर बूथ मंडल अध्यक्ष सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar)  ने दादरी तोए मंडल के सभी बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया l इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि बादली विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों के बूथ अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और मंगलवार को बादली मंडल के बूथ अध्यक्षों का स्वागत किया गया था

Read also-कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे हरियाणा के 19 साल के लड़के ने लगाई फांसी

कुलाना मंडल,सुबाना मंडल और दादरी तोए मंडल के बूथ अध्यक्षों का स्वागत व सम्मान किया गया है और अगले तीन-चार दिन में तिथि निर्धारित करके मंडल अध्यक्षों के चुनाव करवाए जाएंगे और मंडल अध्यक्षों के चुनाव होने के बाद जिला अध्यक्षों के चुनाव होंगे और फिर प्रदेश के और देश के चुनाव की भी प्रक्रिया चल रही है और इसको हमने संगठन पर्व नाम दिया है l दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बोले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव की नींव लोकसभा चुनाव में रख दी गई थी जिसमें हम दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतकर आए.

Read also- भविष्य युद्ध में नहीं, बुद्ध में… प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोले PM मोदी

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी दिल्ली में मिलकर कोई भी सांसद नहीं जीत पाई और अब दिल्ली में पूरी तरह से आम आदमी पार्टी की पोल खुल गई है और अब लोग जान गए हैं ना तो आम आदमी पार्टी के पास लीडरशिप है और किस प्रकार से चतुराईयां करके सत्ता में आई थी और ऐसी चीज राजनीति में बहुत दूर तक नहीं जाती हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से दिल्ली में बनेगी ऐसा वातावरण अबकी बार दिल्ली में है .
भाजपा के पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिधूड़ी के दिल्ली की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे वाले बयान पर पूछे गए सवाल पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ कहा पार्टी का उसी दिन बयान आ गया था की पार्टी उनके बयान के साथ नहीं खड़ी है और लोकतंत्र में भाषा की मर्यादा का बहुत महत्व है और इसलिए सभी प्रमुख लोग भाषा के महत्व का ध्यान रखते हैं

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *