Madhya Pradesh: सलकनपुर देवीधाम में लगी भीषण आग, 8 दुकाने जलकर राख

Madhya Pradesh: Eight shops burnt in Sehore, loss worth lakhs, #fire, #devidham, #MadhyaPradesh, #CrimeStop, #sehore, #policeman, #salkanpur, #LatestNews, #BreakingNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi,Fire in devi dham salkanpur, madhya pradesh news, sehore news, sehore fire, madhya pradesh police, devi dham salkanpur, fire in salkanpur, Sehore News in Hindi, Latest Sehore News in Hindi, Sehore Hindi Samachar

Devidham: शुक्रवार 17 मई की रात करीब 9:30 बजे देश भर में प्रसिद्ध सलकनपुर देवीधाम पर स्थित सीढ़ी मार्ग पर बनी प्रसाद श्रृंगार की दुकानों पर आग लग गई। एक दुकान से शुरू हुई आग एक ही समय में आठ दुकानों तक फैल गई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड टीम ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना है।

Read Also: Gujarat: नहीं रहीं 10वीं में मोरबी जिला टॉप करने वाली हीर, परिवार ने किया अंग दान का फैसला

देवीधाम सलकनपुर में सीढ़ी मार्ग पर ऊपर से नीचे तक कई दुकानें हैं। रात करीब 9:30 बजे एक दुकान से आग लगी। आग ने तुरंत हिंसक होना शुरू कर दिया। एक दुकान से आठ दुकानों तक आग फैल गई थी। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों का कहना है कि आग इतनी भयंकर हो चुकी थी की सीढ़ी पर चढ़ना भी मुश्किल हो रहा था। देवीधाम में आग लगने पर दुकानदारों और अन्य लोगों ने अपने-अपने तरीके से आग पर काबू पाने की कोशिश की। मौजूद लोगों ने बाल्टी, प्लास्टिक के डिब्बों और अन्य चीजों से आग बुझाने का प्रयास किया।

Read Also: Weather Update: गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, पारा 47 डिग्री के पार

सलकनपुर देवी धाम सीढ़ी मार्ग पर दुकानों पर आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। आधे घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। ऊपरी पाइप से पानी डालकर दमकलकर्मियों ने कठिन प्रयास के बाद करीब एक घंटे के बाद आग को नियंत्रित किया। सकलनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार ने बताया कि आग लगी थी सात से आठ दुकानों में। इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से जो बहुत नुकसान हुआ है इसे अभी नहीं जान पाया है। दुकानदारों ने बताया कि लाखों रुपये का सामान आग में जलकर राख हो गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *