International News: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए भारत के लोगों की तारीफ करते हुए शुक्रवार 17 मई को कहा कि दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम हैं। International News
Read Also: Madhya Pradesh: सलकनपुर देवीधाम में लगी भीषण आग, 8 दुकाने जलकर राख
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि विश्व में ऐसे देश ज्यादा नहीं है जहां भारत से ज्यादा जीवंत लोकतंत्र हो। हम मताधिकार का इस्तेमाल करने और सरकार चुनने के लिए भारत के लोगों की तारीफ करते हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
Read Also: Gujarat: नहीं रहीं 10वीं में मोरबी जिला टॉप करने वाली हीर, परिवार ने किया अंग दान का फैसला
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि दुनिया में भारत से ज्यादा जीवंत लोकतंत्र नहीं है। और हम भारतीय लोगों की, आप जानते हैं, वोट देने की उनकी क्षमता और उनकी भावी सरकार में आवाज उठाने की क्षमता की सराहना करते हैं। हम निश्चित रूप से पूरी प्रक्रिया के दौरान उनके अच्छे होने की कामना करते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के विशेष रूप से पिछले तीन वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हुए हैं। भारत के साथ हमारे संबंध बेहद करीबी हैं जो लगातार और घनिष्ठ हो रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter