जबलपुर में बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 2 लोगों को मिली नई जिंदगी

Madhya Pradesh: Green corridor built in Jabalpur, 2 people got new life, jabalpur news, man baliram family donates his organ, baliram heart save bhopal man life, liver save indore man life, jabalpur brain dead baliram, baliram heart air lift, liver of baliram airlifted, green corridor for organ transplant, jabalpur green corridor news, Jabalpur K Baliram gave his life

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार 23 जनवरी को एक सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति के अंगों को भोपाल और इंदौर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। सागर जिले में रहने वाले 61 साल के बलिराम कुशवाह 21 जनवरी को सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। Madhya Pradesh: 

Read Also: कुंभ के वर्चुअल दर्शन लोगों को आ रहे बेहद पसंद

बता दें, बलिराम को इलाज के लिए जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद उनके परिवार ने उनके अंग दान करने का फैसला किया। उनके दिल को भोपाल के एम्स में भेजा गया जबकि लीवर को इंदौर ले जाया गया। ये सुनिश्चित करने के लिए कि अंग बिना किसी देरी के अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं, शहर में एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। बलिराम के दिल को हेलीकॉप्टर से भोपाल लाया गया, जबकि लीवर को हवाई मार्ग से इंदौर भेजा गया।

Read Also: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो पहुंचे भारत, 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

अंगों को उनकी मंजिल तक सुरक्षित और वक्त पर पहुंचाने के लिए लगभग 125 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। अंगों को वक्त पर पहुंचाने में एम्बुलेंस में तैनात कर्मचारियों का रोल अहम रहा। ये पहला मौका रहा जब अंगों को सही वक्त पर दूसरे जिलों तक पहुंचाने के लिए जबलपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस पहल ने न सिर्फ दो लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि इसने चुनौतीपूर्ण हालात में अलग-अलग विभागों के बीच बेहतरीन तालमेल की झलक भी पेश की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *