Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल के साथ साथी पुलिस कांस्टेबलों ने मारपीट की। ये घटना 16 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबलपुर के खमरिया इलाके में क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कांस्टेबल अजय द्विवेदी अपने दो दोस्तों बसंत यादव और सुशील पटेल के साथ पार्टी करने गए थे। घर लौटते समय किसी पुरानी बात पर तीनों लोगों में बहस हो गई। जिसके बाद कांस्टेबल पर उसके दोस्तों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
Read Also: दिल्ली-दरभंगा में बम होने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
बताया जा रहा है कि पीड़ित कांस्टेबल और उसके दोस्त नशे की हालत में थे। पुलिस ने बसंत यादव और सुशील पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि चूंकि तीनों नशे की हालत में थे, इसलिए पुलिस घायल सिपाही के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में एक और आरोपित की भी तलाश कर रही है।
