Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बजरंग दल और एससी-एसटी-ओबीसी सम्मेलन के आयोजकों के बीच जारी विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने ये जानकारी दी। घटना ओमती पुलिस स्टेशन में उस वक्त हुई जब हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने आए दूसरे पक्ष के लोगों को लाठियों से खदेड़ दिया। Madhya Pradesh
दरअसल, पुराने विवाद को लेकर मंगलवार को दोनों पक्ष एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने पहुंचे थे। हिंदू संगठनों को पदाधिकारी ज्ञापन सौंपकर लौट रहे थे, जबकि एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लोग ज्ञापन देने के लिए घंटाघर पर एकत्रित हुए थे।
Read Also: Delhi: त्योहारी मांग से सोना 1.28 लाख रुपये पर, चांदी 5,800 रुपये चढ़ी
लौटते समय जैसे ही दोनों संगठन आमने-सामने आए, जमकर नारेबाजी शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसा में बदल गई। दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई। बवाल बढ़ता देख, पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस बीच, ओबीसी महासभा के संयोजक वृंदावन वर्मा ने दावा किया कि जब वो अपना बयान दे रहे थे, तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य तलवार और लाठियों के साथ पुलिस स्टेशन में घुस आए। Madhya Pradesh
Read Also: Ethiopia: ज्वालामुखी राख से पैदा हुए हालात पर कड़ाई से निगरानी जा रही- उड्डयन मंत्रालय
उन्होंने बताया, “कुछ दिन पहले एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें अलग-अलग जाति और वर्ग के लोग शामिल हुए। समारोह में एक स्टॉल लगा था। कुछ लड़के उस स्टॉल पर गए और संविधान की किताब फाड़ दी।” उन्होंने आगे कहा कि वो उस घटना को लेकर अपना बयान दर्ज कराने थाने गए थे। Madhya Pradesh
