Madhya Pradesh: पुलिस ने मिली जानकारी से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना शहर में एक मकान के ढह जाने के बाद रविवार सुबह मलबे से एक महिला और उसकी बेटी का शव बरामद किया गया। पुलिस ने पहले बताया था कि शनिवार दोपहर के आसपास रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण मकान ढह गया था। अधिकारियों ने बाद में बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।
Read Also: Blast: रोहिणी के प्रशांत विहार में हुआ तेज धमाका, अफरा-तफरी का मचा माहौल
पुलिस के सब डिविजनल ऑफिसर रवि भदौरिया ने बताया कि 21 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद रविवार सुबह मकान के मलबे से मां-बेटी के शव बरामद किए गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ये एक घनी आबादी वाला इलाका है ऐसे में आस-पास के मकानों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाते हुए बचाव अभियान को अंजाम दिया गया जिसके कारण इसमें समय लगा।
विस्फोट के कारण के बारे में कहा कि घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं और उनकी जांच के बाद सही वजह सामने आएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मलबे में एक सिलेंडर, एक फटी हुई बैटरी और एक डीप फ्रीजर के हिस्से मिले हैं। उन्होंने बताया कि सभी साक्ष्यों की जांच करने के बाद, पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।
Read Also: Water: जानें, खाली पेट कितना और कैसे पीना चाहिए पानी ताकि मिले पूरा फायदा
राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल, दमकल विभाग और नगर निकाय की टीम मौके पर पहुंचीं। इससे पहले दावा किया गया कि विस्फोट एक पटाखा फैक्टरी में हुआ है। पुलिस ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
