MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को अवैध रेत खनन स्थल से तीन पोकलेन मशीनें, एक डंपर और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।पुलिस ने बताया कि नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन की कई शिकायतें जिला कलेक्टर और एसपी को मिली थीं, जिसके बाद जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई। पुलिस ने बनखेड़ी गांव के पास ब्रह्मकुंड घाट पर छापा मारा। इस दौरान वहां काम कर रहे आरोपी भाग निकले।एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि हमने ये भी पाया कि वहां काम कर रहे लोगों ने ब्रह्मकुंड घाट पर पानी रोक दिया था।अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Read also- Bihar News: अररिया में पारिवारिक विवाद के चलते मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट
सूर्यकांत शर्मा, एएसपी, जबलपुर: पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर के द्वारा अवैध रेत खनन की मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए, एक संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था। हमारे पुलिस के अधिकारीगण और राजस्व के अधिकारीगण थे जो मौके पर ग्राम बनखेड़ी थाना ब्रह्मकुंड घाट पर जब गए अवैध रेत खनन करते पाया गया। रेत ले जा रही तीन पोकलेन मशीनें, एक डंपर और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।”
Read also- West Bengal: शिक्षा विभाग मुख्यालय के बाहर नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter