Madhya Pradesh: जबलपुर जिले के पास सिहोरा में एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें ट्रैवलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें ट्रैवलर में सवार सात लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कई लोग ट्रैवलर में फंसे हुए हैं। पुलिस ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू में जुटी है।
Read Also: इंडिया एनर्जी वीक में PM मोदी बोले- एनर्जी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत, अगले दो दशक बेहद अहम
बता दें कि ट्रैवलर में सवार लोग आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी सिहोरा के करीब उनका वाहन एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना NH 7 पर सिहोरा के पास हुई।
कलेक्टर दीपक सक्सेना और SP संपत उपाध्याय के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। फिलहाल हादसे में 2 से 3 लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है, जिन्हें सिहोरा तहसील के सरकारी अस्पताल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया है
Read Also: Health Tips: रात में आपने लहसुन खाना रखा जारी तो सेहत पर पड़ सकता हैं भारी
हादसे की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया और अपने सोशषल मीडिया प्लेटफॉम ‘X’ पर लिखा, ”जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” Madhya Pradesh
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
