पिता के अंतिम संस्कार के लिए भिड़े दो भाई, शव को दो हिस्से में काटने की करने लगे मांग…

Madhya Pradesh: Two brothers clashed for the last rites of their father, started demanding to cut the body into two parts... madhya pradesh, tikamgarh, son demanded to cut father body into two pieces, father dead body, father funeral, pita ka shav, pita ka antim sanskar, half of father body

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने अपने पिता के शव को दो हिस्सों में काटने की मांग कर दी है। यह मांग उसने अपने भाई के साथ अंतिम संस्कार को लेकर हुए विवाद के बाद की। मामले के अनुसार, दो भाइयों के पिता का निधन हो गया था।

Read Also: Ajab Gajab News : खाना पकाते समय जल गया अंगूठा,शख्स को गंवाने पड़े दोनों पैर

दरअसल, दोनों भाइयों के बीच अपने पिता के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। एक भाई चाहता था कि उनके पिता का अंतिम संस्कार वो करे, जो की नशे में धूत्त था। जबकि दूसरे भाई का कहना था कि उसके पिता की इच्छा थी कि वो ही उनका अंतिम संस्कार करे।

Read Also: भारत व्यापार, निवेश, व्यापार सुविधा को बढ़ावा देने के लिए ‘ईएफटीए डेस्क’ की स्थापना करेगा

बता दें, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों के बीच पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। अंत में, पुलिस के समझाने के बाद बड़े भाई को वहां से भेजा गया, जिसके बाद छोटे भाई ने पिता का अंतिम संस्कार किया। यह मामला एक अजीबोगरीब उदाहरण है कि कैसे पिता का देहांत दो भाईयों के बीच विवाद को बढ़ा सकता है। यह भी दर्शाता है कि कैसे पुलिस ऐसे मामलों में मध्यस्थता कर सकती है और लोगों को समझौता करने में मदद कर सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *