Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन होटल में रसोई गैस पाइपलाइन फटने के कारण एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए।
Read Also: जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन शुरू, 24 घंटे का दिया था अल्टीमेटम
जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पाइपलाइन के परीक्षण के दौरान विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। डीएम दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक महिला के परिवार को चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter