Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसंत पंचमी के पावन मौके पर महाकुंभ में ‘अमृत स्नान’ को लेकर किए इंतजामों पर खुद नजर रख रहे हैं। सोमवार यानी की आज 3 फरवरी की सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास पर पल-पल की खबर ले रहे हैं।
Read Also: CM योगी ने अधिकारियों से की मुलाकात, ‘अमृत स्नान’ पर नजर रखनें का दिया निर्देश
बता दें, मुख्यमंत्री ने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट लिए और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी तरह से कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जाए। श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत, देश-विदेश से आए तीर्थयात्री संगम में सुबह से पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।