Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है। रायबरेली जिला प्रशासन की कोशिश है कि वहां से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रशासन ने 49 खास बसों का बंदोबस्त किया है। ये बसें महाकुंभ मेला के दौरान जिले के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाएंगी।
Read Also: Rajasthan: जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहनों में आग लगी, पांच लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि ये बसें ना सिर्फ प्रमुख शहरों से, बल्कि छोटे-छोटे कस्बों और गांवों तक भी पहुंचेंगी, ताकि वहां के श्रद्धालु भी महाकुंभ मेले में जा सकें। आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा रायबरेली प्रशासन सफाई और दूसरी सुविधाओं पर भी ध्यान दे रहा है।
रायबरेली से लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग जाने वाली सड़क के किनारे दीवारों पर खूबसूरत भित्ति चित्र बनाए जा रहे हैं। प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है कि सफाई के लिए कर्मचारियों का बेड़ा हर वक्त मुस्तैद रहे। सफाई के अलावा खास ट्रैफिक के बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं, ताकि गाड़ियां बिना रोक-टोक महाकुंभ मेला जा सकें।
Read Also: Zakir Hussain: सैन फ्रांसिस्को में मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, तालवादक शिवमणि ने कही ये बात
महाकुंभ मेला 12 साल पर लगता है। इस बार प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि 45 दिन चलने वाले महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु और सैलानी हिस्सा लेंगे। Maha Kumbh 2025
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

