Mahakumbh 2025: हरियाणा के भिवानी को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। साधु-संतों ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए अपनी यात्रा की तैयारी करते हुए बाबा जहरगिरि की पुण्य तिथि के मौके पर बुधवार को भंडारा और संत समागम में भाग लिया।
Read Also: अब सफर की होगी तेज रफ्तार! PM मोदी 13 जनवरी को जेड-मोड़ सुरंग का कर सकते हैं उद्घाटन
बता दें, जूना अखाड़े के सदस्यों ने बताया कि वे 10 जनवरी को प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। भव्य आयोजन के दौरान उनके रहने की सभी व्यवस्थाएं वहां की हो चुकी हैं। महंत अशोक गिरि ने इस बात पर ज़ोर दिया कि महाकुंभ मेले में आने वालों को विनम्र रहना चाहिए और जो भी सुविधाएं मिल रही हैं उनसे संतुष्ट होना चाहिए। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले में भिवानी के साधु और संत भाग लेने के लिए काफी उत्सुक हैं। इस भव्य धार्मिक आयोजन में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
