महाकुंभ का संदेश ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’, भारत सुरक्षित तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित- CM Yogi

Mahakumbh- CM Yogi: The message of Mahakumbh is 'The country will remain unbroken only through unity', if India is safe then every religion and sect is safe- CM Yogi, Prayagraj Mahakumbh CM Yogi, CM Yogi Mahakumbh Fair, Mahakumbh CM Yogi, Mahakumbh Mela 2025, Prayagraj Mahakumbh 2025 CM Yogi said, Mahakumbh is giving the message of unity and integrity.

Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में एकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पर संकट आएगा तो इसका मतलब होगा कि सनातन धर्म पर भी संकट आना है। उन्होंने कहा कि अगर भारत सुरक्षित है तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित है। अगर सनातन धर्म पर संकट आएगा तो भारत के अंदर कोई भी पंथ और संप्रदाय अपने आपको फिर सुरक्षित महसूस नहीं करेगा। Mahakumbh- CM Yogi: 

Read Also: गणतंत्र दिवस के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 70 कंपनियां, 15 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

CM योगी ने कहा कि सनातन धर्म एक विशाल वट वृक्ष है। उसकी तुलना किसी झाड़ और झंकार से नहीं करना चाहिए। छोटेपन से नहीं करनी चाहिए। दुनिया के अंदर अन्य संप्रदाय हो सकते हैं, पंथ हो सकते हैं, उपासना भी हो सकती है लेकिन धर्म तो एक ही है वो है सनातन धर्म। महाकुंभ का संदेश एकता से ही अखंड रहेगा देश। याद रखना भारत सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित हैं। भारत सुरक्षित है, हर संप्रदाय, हर पंथ सुरक्षित है। और अगर भारत के ऊपर कोई संकट आएगा तो संकट सनातन धर्म पर संकट आएगा। अगर सनातन धर्म पर संकट आएगा तो भारत के अंदर कोई भी पंथ और संप्रदाय अपने आपको फिर सुरक्षित महसूस न करे।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *