शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ

Maharashtra: Shilpa Shetty's husband Raj Kundra's troubles increased, questioned in Rs 60 crore fraud case

Maharashtra: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा का सोमवार 15 सितंबर को बयान दर्ज किया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।     Maharashtra

Read Also: शतरंज में एक और उपलब्धि, PM मोदी ने वैशाली रमेशबाबू को शतरंज खिताब जीतने पर दी बधाई

अधिकारी ने बताया कि ईओडब्ल्यू के कर्मियों ने मामले के संबंध में राज कुंद्रा (50) से पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। मीडिया की नजरों से बचने के लिए उनका बयान एक अज्ञात स्थान पर दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया, हमने आज (सोमवार) कुंद्रा का बयान दर्ज किया और संभवत: अगले हफ्ते उन्हें फिर से तलब किया जाएगा क्योंकि अगले दौर की पूछताछ से पहले कई और गवाहों की जांच की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सह-आरोपी शेट्टी को कोई समन जारी नहीं किया गया है, क्योंकि ईओडब्ल्यू अभी भी साक्ष्य जुटा रही है।  Maharashtra

ईओडब्ल्यू अभिनेत्री और उनके व्यवसायी पति के खिलाफ मुंबई में दर्ज 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है। ये मामला एक प्रसिद्ध दंपति और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया, जिन पर एक व्यवसायी को उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़े ऋण-सह-निवेश सौदे में कथित रूप से 60.4 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। व्यवसायी दीपक कोठारी (60) ने ये शिकायत दर्ज कराई गई थी, जो ‘लोटस कैपिटल फाइनेंस सर्विसेज’ नामक एक ‘गैर-बैंकिंग’ वित्तीय कंपनी में निदेशक हैं।  Maharashtra

Read Also: देहरादून में बादल फटने से तबाही! कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त, कई लोगों के लापता होने की खबर

इस महीने की शुरुआत में पुलिस ने शेट्टी और कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था। एलओसी एक नोटिस होता है जिसका इस्तेमाल अधिकारी किसी व्यक्ति को देश छोड़ने से रोकने या उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए करते हैं। ये इमिग्रेशन और बॉर्डर ऑफिसर को उस व्यक्ति पर नजर रखने के लिए सचेत करता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *