Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग जगहों पर एक किसान, उसकी पत्नी और उनके दो बेटों के शव मिले, पुलिस को सामूहिक आत्महत्या की आशंका है। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 8 बजे, 51 साल के रमेश सोनाजी लाखे और उनकी 45 वर्षीय पत्नी राधाबाई लाखे के शव मुदखेड़ तहसील के जवाला मुरार गांव में घर में एक चारपाई पर मिले। Maharashtra:
Read also-Bangladesh: कौन है BNP कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, जो 17 साल बाद लौटे हैं बांग्लादेश?
उनके बेटों, 25 साल के उमेश और 23 साल के बजरंग के शव बाद में पास की रेलवे लाइन पर मिले। अधिकारी के मुताबिक ऐसा लगता है कि वे एक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गए थे। पुलिस ने कहा कि हालांकि उनकी मौत का तरीका आत्महत्या जैसा लगता है, लेकिन सही स्थिति अभी साफ नहीं हैं।Maharashtra:
Read also- दिल्ली में क्रिसमस की मची धूम, रंग-बिरंगी रोशनी से सजे चर्च दे रहे हैं शांति का संदेश
अधिकारी ने बताया कि यह परिवार छोटे पैमाने पर खेती करने वाले समुदाय से था, लेकिन अभी यह निश्चित नहीं हुआ है कि आर्थिक परेशानी या घरेलू संकट की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया। पड़ोसियों ने लाखे परिवार को मेहनती बताया, जो छोटी जमीन पर खेती की मुश्किलों का सामना करते थे और अपना गुजारा चलाते थे।नांदेड़ ग्रामीण पुलिस रिश्तेदारों के बयान रिकॉर्ड कर रही है और परिवार द्वारा छोड़े गए किसी नोट या आखिरी मैसेज की तलाश कर रही है।Maharashtra:
