Maharashtra: अजित पवार की NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट

Maharashtra Assembly Elections: Ajit Pawar's NCP releases list of 38 candidates, Maharashtra Election, Maharashtra Chunav 2024, NCP Candidate List, Ajit Pawar, Maharashtra Election 2024, NCP Ajit Pawar, NCP First List, #maharashtra, #MaharashtraPolitics, #MaharashtraNews, #ChunavKaParv, #AssemblyElections, #assemblyelections2024, #NCP, #AjitPawar, #politics

Maharashtra Assembly Elections: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 23 अक्टूबर को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें राज्य के उप-मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख अजीत पवार पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगें। एनसीपी की उम्मीदवारों की पहली सूची में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को इस बार भी उम्मीदवार बनाया गया है जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजीत पवार के साथ थे।

Read Also: दिवाली से पहले बिगड़ी राजधानी की हवा, कई इलाकों में AQI 300 के पार

एनसीपी ने अमरावती से मौजूदा विधायक सुलभा खोडके और इगतपुरी से हीरामन खोसकर को भी उम्मीदवार बनाया है। ये हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता दिवंगत माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

Read Also: CAQM: बिना जुर्माने वाले कानून ‘दंतहीन’, प्रदूषण पर सख्त SC  ने लगाई केंद्र को फटकार

महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को डिंडोरी से और राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को येवला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले को अर्जुनी-मोरगांव निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट पर एक फेज में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *